भारतीय संग्रहालय, कोलकाता का प्रवेश फ़ोयर प्राचीन भारत में अखंडता के युग, मौर्य काल की राजसी मूर्तियों के साथ अपने आगंतुकों का स्वागत करता है।
दीर्घा में देखें
संग्रहालय का संग्रह
संग्रहालय के बारे में
1814 में एशियाटिक सोसाइटी ऑफ़ बंगाल (वर्तमान में 1 पार्क स्ट्रीट पर स्थित एशियाटिक सोसाइटी की इमारत) द्वारा स्थापित भारतीय संग्रहालय सबसे पहला और केवल भारतीय उपमहाद्वीप में ही नहीं बल्कि विश्व के एशिया प्रशांत क्षेत्र का सबसे बड़ा बहुप्रयोजन संग्रहालय है।