यह मुखौटों की दीर्घा हाल ही में पुनरुद्धार के बाद जनता के देखने के लिए २०१६ में खोली गई । यह चौथी मंजिल पर स्थित है और इस तक वस्त्र और सज्जा कला दीर्घा से होते हुए पहुँचा जा सकता है। दीर्घा में पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, असम, कर्नाटक के साथ-साथ भूटान और न्यू गिनी के विभिन्न मुखौटे प्रदर्शित किए गए हैं।