भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के साथ समझौते के तहत, मानव केंद्रित डिजाइन और कंप्यूटिंग समूह, सी-डैक, पुणे, भारतीय संग्रहालय के लिए राष्ट्रीय पोर्टल और डिजिटल रिपॉजिटरी विकसित और होस्ट करता है। एचसीडीसी समूह ने ही जतन को भी विकसित किया है। यह एक आभासी संग्रहालय सॉफ्टवेयर है जिसका प्रयोग विभिन्न संग्रहालयों के लिए डिजिटल संग्रह तैयार करने के लिए तथा संग्रहालयों के राष्ट्रीय डिजिटल भंडार के प्रबंधन के लिए प्रयोग होने वाले डिजिटल अभिलेखीय युक्तियों को विकसित करता है।